ICC महिला T20 World Cup 2024 क्रिकेट मैच कब होगा,Schedule,Host सब कुछ यहाँ देखेI

ICC महिला T20 World Cup 2024 क्रिकेट मैच कब होगा,Schedule,Host सब कुछ यहाँ देखेI

  • क्यों खास है क्रिकेट प्रेमी के लिए साल 2024 ?
  • खास होने बाला है महिला भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा।
  • भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज का शेड्यूल
  • India VS Bangladesh T20 क्रिकेट में हेड टू हेड
  • T20 women World Cup Schedule 2024

क्यों खास है क्रिकेट प्रेमी के लिए साल 2024 ?

इस साल होने बाला महिला t20 वर्ल्ड कप के कारन लोगो को खास होने बाला है,


साल 2024 क्रिकेट प्रेमी के लिए खास होने बाला है , 2024 को खास बनाती है WPL (Women Premier League )जिस में RCB (Royal Challengers Bangalore) विमेंस में दुसरे सीजन में RCB के लिए जित दिलबा कर फैंस का दिलो पे राज करने लगी , क्यों की RCB विमेंस के लिए ये जित इतना आसान नहीं था।

और पढ़े :- Women’s T20 World Cup 2024 ,Schedule, Host ,Matches, Team :भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत सब कुछ यहाँ देखे


इसके बाद शरुआत होता है आईपीएल (IPL) Indian Premier League , इसका क्रेज कितना है हमे बताने की जरूरत नहीं है। साल दर साल इस गेम का कद काठी बढ़ते जा रहा है , दुनिआ का हर देश से एक से एक बिस्फोटक खिलाडी इस में हिंसा लेते है। दुनिआ का सबसे महंगा लीग मैच में आता है आईपीएल , इसका fans following का तो कुछ कहना ही नहीं है इसका फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं पूरा दुनिआ में है ,

आईपीएल के ख़त्म होने बाद तुरंत बाद ही MENS T20 वर्ल्ड कप का शरुआत हो जायेगा , जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है


खास होने बाला है महिला भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा।

:- इंडिया विमेंस टीम अवि तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जित पायी है , जब की दो बार फाइनल में पूछने के बाद अवि तक जित का स्वाद नहीं चख पायी है और भारतीय फैंस का नजरे इस t20 वर्ल्ड पे टिक्का हुआ है , हर भारतीय फैंस बेशबरी से t20 वर्ल्ड कप इतंजार कर रहे ह। ताकि पैहली बार वीमेन टीम को वर्ल्ड उठाते देख पाए , अगर ये t20 वर्ल्ड कप महिला टीम जित जाती है तो तो ये इंडियन विमेंस क्रिकेट के लिए नया दौर का शरुआत हो जायेगा।

ओहि आपको बता दे इस साल वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होने जा रहा है , इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम अप्रैल के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। पिछली बार जब भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तब सीरीज ड्रॉ रही थी।

भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज का शेड्यूल

source :- ICC https://x.com/ICC/status/1780049474812842170

ICC महिला T20 World Cup 2024 क्रिकेट मैच कब होगा,Schedule,Host सब कुछ यहाँ देखे

SERIES SCHEDULE

  • 28 अप्रैल, रविवार – पहला टी20 (डे-नाइट मैच)
  • 30 अप्रैल, मंगलवार – दूसरा टी20 (डे-नाइट मैच)
  • 02 मई, गुरुवार – तीसरा टी20
  • 06 मई, सोमवार – चौथा टी20
  • 09 मई, गुरुवार – पांचवां टी20 (डे-नाइट मैच)
India VS Bangladesh T20 क्रिकेट में हेड टू हेड

टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश की टीम को सिर्फ दो ही मैचों में जीत मिल सकी है। ऐसे में हेड टू हेड के मामले में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम काफी कमजोर है, लेकिन भारतीय महिला टीम उन्हें हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। दरअसल दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश ने दो में जीत हालिस की है। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

और पढ़े :- IND-W vs BAN-W Head-to-Head Record in T20:आमने-सामने का रिकॉर्ड: भारतीय महिला बनाम बांग्लादेश महिला आँकड़े; सर्वाधिक रन, विकेटI

ICC Women T20 women World Cup Schedule 2024  

ICC महिला T20 World Cup आयोजन बांग्लादेश में किया जाएगा। स टूर्नामेंट के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान आईसीसी की ओर से नहीं किया गया है

क्या भारत ने महिला t20 वर्ल्ड कप जीता है?

ऑस्ट्रेलिया छह मौकों पर टी20 विश्व कप चैंपियन बनकर उभरा, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची पूरी की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका उपबिजेता रहे हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 कहां आयोजित होगा?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में खेला जायेगा

भारत का T20 कप्तान कौन है 2024?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. हरमनप्रीत ने अब तक 5 टेस्ट के अलावा 130 वनडे और 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.


महिला क्रिकेट टीम की वर्तमान कप्तान कौन है?

हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम का कप्तान और स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है, जो 29 जुलाई से बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी। 1998 के कुआलालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के एकदिवसीय टूर्नामेंट खेले जाने के बाद इस साल महिला टी20 क्रिकेट ने राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत की।


विश्व की सबसे सुंदर महिला क्रिकेटर कौन है?

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पैरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर कहा जाता है. 

और पढ़े :-IND-W vs BAN-W Head-to-Head Record in T20:आमने-सामने का रिकॉर्ड: भारतीय महिला बनाम बांग्लादेश महिला आँकड़े; सर्वाधिक रन, विकेटI

Leave a comment