स्मृति मंधना ने चल रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बिच तीन मैचों के ODI सीरीज में अपना करियर का पैहला विकेट झटक ली।
बात स्मृर्ति मंधना के लिए ये सीरीज अब तक उनके नाम रहा है चाहे बात बल्लेबाजी के की जाये या गेंदबाजी के बल्लेबाजी में स्मृति ने दोनों मैच शानदार सतक जड़े है और बचा हुआ कमी गेंदबाजी कर के पूरा कर दी।
Smriti Mandhana Bowling Wicket
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला के बिच चल रहे ODI सीरीज के दुसरे मैच में कप्तान हरमन प्रीत कौर ने स्मृति मंधना को बोलिंग थमाती है। तभी स्मृति अपना करियर का पैहला विकेट सुने लूस का विकेट झटक कर अपना करियर का पैहला विकेट ले लेती है।
Smriti Mandhana Bowling Records
स्मृर्ति मंधना बायीं हाथ से गेंदबाजी करती है और ओह राइट आर्म मेडियम पेसर गेंदबाजी करती है और उनका गेंदबाजी का स्पीड लगभग 110 किलोमीटर के स्पीड से करती है।
यैसा नहीं है स्मृति मंधना पैहली बार गेंदबाजी की हो उन्होंने इस से पैहले WPL में रॉयल चैलेंजर बंगलोरे के लिए गेंदबजी की थी उन्होंने तीन गेंदों में 9 रन दिए थे मुंबई इंडियंस के खिलाफ। उसके अलाबा स्मृति बहुत बार देखि गई है लीग मैच में बोलिंग करते हुए।
स्मृति वीमेन बिग बैश लीग में भी गेंदबाजी की है और उनके नाम तीन विकेट है। और उनका बेस्ट बोलिंग 2/6 स्पेल रहा है।
Smriti Mandhana Bowling Video
और पढ़े:- India w vs South Africa w ODI :स्मृर्ति मंधना का ताबरतोड़ बल्लेबाजी
और पढ़े:- 646 रन लगे 50 ओवर के खेल में, टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड।
How many ODI centuries of Smriti Mandhana?
स्मृति मंधना अब तक 7 सेंचुरी जड़ चुकी है जिस में पीछे दो मैच में दो सतक साउथ अफ्रीका जड़े है।
Leave a Reply