womencric.com

Women Cricket News

India w vs South Africa w ODI :स्मृर्ति मंधना का ताबरतोड़ बल्लेबाजी

India w vs South Africa w ODI

खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला पैहले मुकबले में ही भारतीय महिला टीम ने 143 रन से मैच को जित ली।

India w vs South Africa w ODI

India W vs South Africa W ODI Match

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला के बिच खेले जा रहे 50 ओवर का तीन मैचों के सीरीज के शरुआती मैच में ही भारतीय महिला टीम ने मुकबले को 143 रन से अपने नाम कर ली सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बिच खेले जा रहे पैहले मुकाबला जो बंगलोरे के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। और भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमन प्रीत कौर ने टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने के फैसला ली। हलाकि भारतीय महिला टीम ने अपना पैहला विकेट शैफाली वर्मा के रूप में 15 रन के स्कोर पे गाबा देती है। उसके बाद भारतीय टीम एक के बाद एक विकेट गाबा देती और भारतीय टीम 55 रन के स्कोर पे तीन विकेट खो देती है।

स्मृति मंधना संभाली पारी।

जब भारतीय महिला टीम के स्कोर 55 रन पे 3 विकेट था तब जरूरत थी भारतीय टीम को एक अच्छा पारी का। ओपनिंग करने आयी स्मृर्ति मंधना ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी देखने को मिला उन्होंने 127 गेंदों में 117 रन के बेहतरीन पारी खेल भारतीय टीम को संभाली और 265 रन के बिशाल स्कोर तक ले कर के भी गई।

गेंदबाजी में कमर तोड़ी आशा सोभना।

आशा सोभना के ये पैहला 50 ओवर के मुकाबला था उन्होंने ने पैहले ही मुकबला में दिखा दी आखिर उनको क्यों लिया गया है भारतीय टीम में उन्होंने अपने ओबेर में 21 रन दे कर 4 विकेट झटक कर साउथ अफ्रीका के महिला बल्लेबाज को गेंद में बापस नहीं आने दी।

नहीं टिक पायी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जब 266 रन के पीछा करने उतरी तब जरूरत था उन्हें एक अच्छा पार्टनरशिप के लेकिन यैसा भारतीय तेज तरार गेंदबाज रेणुका सिंह यैसा होने नहीं दी उन्होंने साउथ अफ्रीका के 4 रन पे ही पैहला विकेट झटक कर उनको बड़ा झटका दे दी। उसके बाद साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज संभल नहीं पायी पे एक के बाद एक विकेट खोते गए और 122 रन पे ही टीम ध्वस्त हो गई। और भारतीय टीम इस मुकाबले को बहुत आसानी से अपने नाम कर ली और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना कर अपना दम ख़म दिखा दी।

Where can I watch Women’s ODI?

You can watch on Jio Cinema mobile app/website

मैं महिला ओडी कहां देख सकता हूं?

आप भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट मैच जिओ सिनेमा पे देख सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *