India Women Vs South Africa Women 2024 : Matches, Schedule, Squad, Host

भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला खेलेंगे वनडे-टेस्ट और टी20 सीरीज जिसका शरुआत 16 जून से होने जा रहा है जानते है कब और कहा खेले जाएंगे मुकाबले।

India Women Vs South Africa Women 2024 : Matches, Schedule, Squad, Host

India Women Vs South Africa Women 2024 Matches

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 सीरीज पिछले साल यानि साल 2023 के आखिर में खेली जानी थी. लेकिन पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप भी चल रहा था ,जिसके कारन महिला टीमों की सीरीज टाल दी गई थी. वनडे-टेस्ट और T20 तीनो मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला का शरुआत 16 जून से होने जा रहा है , जो की पैहले 3 मैचों का वनडे सीरीज से शरू होगा जो की बंगलोरे के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। उसके बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका का एक मात्र टेस्ट मैच खेला जायेगा जो की चेन्नई एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। सीरीज का लास्ट 3 मैचों का T20i से होगा जो की सारे मुकाबले बंगलोरे के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

महिला T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अहम है सीरीज

इसी साल अक्टूबर के महीना में खेला जायेगा महिला वर्ल्ड कप जो की बांग्लादेश में खेला जायेगा , यैसे में दोनों ही टीमों के लिए इ सीरीज काफी जरूरी है क्यों की दोनों ही टीम सीरीज जितना उनके मनोबल और फॉर्म के लिए बहुत जरूरी है।

पिछले कुछ मुकाबले साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए कुछ खाश नहीं गए है, अंतिम 6 मुकाबले में से साउथ अफ्रीका महिला टीम को सिर्फ दो मुकाबले में ही जित प्राप्त कर शकी है। और ओहि भारतीय महिला टीम के बात करे तो पिछले पांच मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जित मिला है।

और पढ़े :- ICC Women’s T20 World Cup 2024 ,Host ,Team , Record , Schedule : रोमांच से भरा T20 वर्ल्ड कप का शरुआत होने जा रहा है।

और पढ़े :- India Women VS Pakistan Women Head to Head, Records : सब कुछ यहाँ देखे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेडुल।

India Women Vs South Africa Women ODI Schedule

MatchDateTime (IST)Venue
India W VS SA W 1st ODI16 June1:30 PMM. Chinnaswamy Stadium
India W VS SA W 2nd ODI19 June1:30 PMM. Chinnaswamy Stadium
India W VS SA W 3rd ODI23 June1:30 PMM. Chinnaswamy Stadium

India Women Vs South Africa Women Test Schedule

भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला एक टेस्ट मैच खेलेगी।

MatchDateTime (IST)Venue
India W VS SA W ,Single Test28 June9:30 AMMA Chidambaram Stadium
India Women Vs South Africa Women T20i Schedule
MatchDateTime (IST)Venue
India W VS SA W 1st T205 July7:30 PMM. Chinnaswamy Stadium
India W VS SA W 2nd T207 July7:30 PMM. Chinnaswamy Stadium
India W VS SA W 3rd T209 July7:30 PMM. Chinnaswamy Stadium
India Women Vs South Africa Women Squad

भारतीय और साउथ अफ्रीका दोनों टीम के फैंस का इन्तजार है दोनों टीम का स्क्वाड देखने का लेकिन आपको बता दे दोनों टीम के तरफ से अभी तक सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान नहीं किया गया है।

और पढ़े :- Women’s T20 World Cup 2024 ,Schedule, Host ,Matches, Team :भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत सब कुछ यहाँ देखे

और पढ़े :- India W Vs Australia W Head To Head Matches ,Record जाने सब कुछ

क्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोई वर्ल्ड कप जीता है?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद विश्व कप ट्रॉफी घर ले जाने में असफल रही है।

Who is the highest ODI score by India women?

358
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 358 बनायीं थी।

सबसे अच्छी महिला क्रिकेट टीम कौन है?

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अब तक 7 ODI वर्ल्ड कप और 6 महिला t20 वर्ल्ड कप जित कर सभी महिला टीम से सफल टीम है।

Leave a comment