India W VS Bangladesh W 2nd T20 Highlight ,Scorecard ,Squad ,Live channel: सिर्फ 47 रन बनाने के बाद भी जीती भारतीय महिला टीम

India vs Bangladesh Women 2nd T20 : बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस तो जीती पर मैच अपने मूठी में नहीं कर पायी , बांग्लादेश में खेले जा रहे दुसरे T20 भारत बनाम बांग्लादेश ,भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 19 रन से हरा दी, और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

india vs bangladesh 2nd t20

India Women Team

India W VS Bangladesh W 2nd T20 Highlight

India vs Bangladesh 1st T20 :भारतीय महिला टीम ने सिल्हेट के ग्राउंड पे खेले जा रहे पैहला मुकाबला में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 44 रन से मात दे दी थी। इस जित के साथ भारतीय महिला टीम ने अपना दम ख़म दिखा दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी , सिल्हेट के ग्राउंड पे खेले जा रहे पैहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 145 रन बनाये और रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम ने 101 रन ही बना पायी। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 44 रन से हरा दी थी।

India vs Bangladesh 2nd T20 : भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2nd T20 मैच में बांग्लादेश को 19 रन से हरा कर पांच मैच का सीरीज में 2-0से बढ़त बना ली। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जित कर पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल की पैहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 1.5 ओवर में ही 14 रन पे डीलर एक्टर का विकेट गबाना पड़ा है।

हलाकि उसके बाद दुसरे विकेट के लिए बांग्लादेश टीम ने एक अच्छा पार्टनरशिप बना ही रही थी भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज श्रेयांका पाटिल ने सोभना मोस्टरी का विकेट झटक कर बांग्लादेश को बैकफुट पे दाल दी उसके बाद बांग्लादेश टीम संभल नहीं पायी और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे एक 32 रन का अच्छा पार्टनरशिप के बदलौत बांग्लादेश महिला टीम मात्रा 20 ओवर में कूल 119 रन पे आल आउट हो गई।

बांग्लादेश के ओर से मुर्शिदा खातून रही Maximum Run Scorer 49 गेंदों में 46 रन में कमाल का पारी खेली जिस में 5 चौके मारी, और अपने टीम को डिफेंड करने लायक स्कोर तक ले कर गई।

बांग्लादेश को नहीं मिला किस्मत का साथ मड़राये हार के काले बादल।

जब भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना और शैफाली वर्मा 119 रन का पीछा करने उतरी तब भारतीय टीम को पैहले ही ओवर का दुसरे गेंद पर बिस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा का 1 रन पर ही विकेट गबाना पड़ा,तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने उतरी दयालं हेमलता ने क्या कमाल का पारी खेली मात्रा 24 गेंद में पांच चौके और दो छके मार कर 41 रन का बिस्फोटक पारी खेली और अपने टीम को जित के और करीब ले गई।

भारतीय महिला टीम 5.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकशान पर 47 रन पे पहुंच गई थी , तभी बांग्लादेश का साथ किस्मत से भी नहीं मिला और बिच मैच में बूंदा बंदी शुरू हो गया। काफी देर तक बारिश रूकने का इन्तजार किया गया और लास्ट में DLS मेथड से भारतीय टीम को 19 रन से जित दे दिया गया।

India w VS Bangladesh W 2nd T20 Scorecard :

Bangladesh Team scorecard :

  • Murshida khatun 46 run 49 ball
  • sobhana mostary 19 run 15 ball
  • Ritu moni 20 run 18 ball
  • Marufa Akter 2.2 over 11 run 1 wicket

India team Scorecard :

  • Smrirti Mandhana 5 run 7 ball
  • shafali verma 0 run 1 ball
  • Dayalan Hemalatha 41 run 24 ball 5 four 2 sixes

India Playing 11

Smriti Mandhana, Shafali Verma, Dayalan Hemalatha, Harmanpreet Kaur (c), Richa Ghosh (wk), S Sajana, Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Shreyanka Patil, Radha Yadav, Renuka Thakur Singh

Bangladesh Playing 11

Dilara Akter, Murshida Khatun, Sobhana Mostary, Nigar Sultana (c & wk), Fahima Khatun, Ritu Moni, Nahida Akter, Rabeya Khan, Sultana Khatun, Marufa Akter, Fariha Trisna

LINK TO WATCH HIGHLIGHT INDIA VS BANGLADESH WOMEN T20 2024

और पढ़े :-Highest Run Chases in IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े सफल रन चेज़ कौन-से है? देखें पूरी लिस्ट

और पढ़े :- ICC महिला T20 World Cup 2024 क्रिकेट मैच कब होगा,Schedule,Host सब कुछ यहाँ देखेI

India vs bangladesh women t20 2024 hindi live

आप Fancode पर पूरा मैच देख शकते है।

Leave a comment