India W Vs SA W : 646 रन लगे 50 ओवर के खेल में, टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला : भारत महिला टीम ने पैहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 143 रन से और दुसरे मुकाबले में 4 रन से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली।

India W Vs SA W
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला

India Vs SA Women 2nd ODI भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला ODI

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला के बिच हो रहे तीन मैचों का सीरीज में भारतीय टीम ने दुसरे मुकाबले ने शानदार प्रदेशन की और को 4 रन से जित ली और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। दुसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जितने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला की। बल्लेबाजी करने आयी भारतीय महिला टीम के और से। बल्लेबाजी में स्मृर्ति मंधना और कप्तान हरमन प्रीत कौर के सुर से शानदार प्रदर्श देखने को मिला जिसके वजह से भारतीय महिला टीम 325 रन तक पहुंच पायी।

326 रन का पीछा करने आयी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को कड़ी टकर दी और मैच को आखरी गेंद तक ले गई लेकिन जित नहीं पायी। और भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले को चार रन से जित ली।

चार बल्लेबाज ने ठोके सतक।

चल रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बिच पचास ओवर के तीन मैच का सीरीज में भारत ने दो मैच जित कर सीरीज को अपने नाम कर ली है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बिच दुसरे मुकाबले में 100 ओवर में 646 रन लगे मात्र 9 विकेट गिरे। भारत के और से स्मृर्ति मंधना और कप्तान हरमन प्रीत कौर ने शानदार सतक जड़े और ओहि साउथ अफ्रीका के और से लौरा वोल्वार्ड्ट और मर्रिजानने काँप ने सतक लागई।

पैहली बार भारतीय टीम ने 300+ रन बनाये।

भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले ने 325 बना कर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम की और पैहली भारतीय जमी पर 300 का आकड़ा पार की। भारतीय महिला टीम ने साल 2004 में वेस्ट इंडीज के सामने 298 बनायीं थी जो की भारतीय टीम का सर्बाधित स्कोर था भारत में। आखिर कर भारतीय टीम 20 साल बाद ये रिकॉर्ड तोड़ कर 300 रन का आकड़ा पार की।

Leave a comment