भारतीय महिला बनाम श्री लंका महिला के बिच महिला t20 एशिया कप का फाइनल खेला जाना है। आइये जानते है कैसा है दोनों टीम का इस महिला एशिया कप में प्रदर्शन।
India Women Vs Sri Lanka Women Final | भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला
भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला के बिच महिला T20 एशिया कप का फाइनल खेला जायेगा दोनों ही टीम के फाइनल का मुकाबला आसान नहीं होने बाला है क्योकि दोनों ही टीम महिला एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किये है। दोनों ही टीम सेमि फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में आमने सामने आयी है। बात भारतीय महिला टीम की जाये तो उनका सामना सेमि फाइनल में बांग्लादेश से हुआ था जो की मुकाबला एक तरफ़ा देखना को मिला भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 80 रन पे ही आल आउट कर दी और रन का पीछा करते हुए मुकाबला को 10 विकेट से जित प्राप्त कर के महिला T20 एशिया कप में एक बार फिर से फाइनल में जगह बना ली।
और ओहि श्री लंका महिला टीम का सामना पाकिस्तान महिला टीम से हुआ था। जो ये मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था ये मुकाबला में रोमांच का कोई कमी नहीं था कभी मैच श्री लंका के तरफ तो कभी मैच पाकिस्तान के तरफ जाते दिख रहा था। लेकिन अंत ने श्री लंका महिला टीम ने पाक्सितान महिला टीम को महिला एशिया कप के सेमि फाइनल में एक गेंद रहते मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर के महिला एशिया कप के फाइनल में जगह में बना ली।
कैसा है दोनों टीम का महिला T20 एशिया कप 2024 में प्रदर्शन।
बात भारतीय महिला टीम और श्री लंका टीम के की जाये तो दोनों टीम का इस महिला एशिया कप में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है दोनों ही टीम ने अपने तीन तीन मुकाबले खेले है और तीनो में ही जित प्रपात की है। दोनों ही टीम अब तक एक भी हार नहीं देखि है देखना होगा कोण टीम विजय रथ पे कायम रहेगी।
और पढ़े :- Women’s Cricket Asia Cup Winner List, Host Country, Prize Money
महिला T20 एशिया कप फाइनल कब और कहा खेला जायेगा।
महिला T20 एशिया कप फाइनल भारतीय महिला बनाम श्री लंका महिला की बिच 28 जुलाई को खेला जायेगा जो की श्री लंका के रानगिरि दम्बुल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi
बात रानगिरि दम्बुल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के की जाये तो यह पिच बल्लेबाजी की लिए जनि जाती है यह स्टेडियम बल्लेबाज को काफी ज्यादा भाता है। लेकिन गेंदबाजी में थोड़ा बहुत मदद स्पिनर से देखने को मिल सकता है।
Rangiri Dambulla Stadium T20 Records
इस मैदान में अब तक कूल 6 मैच खेले गए है जिस में से पैहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 4 मैच जीती है। और दो मैच पैहले गेंदबाजी करते हुए टीम जीती है। मतलब पैहले बल्लेबाजी करना इस मैदान में अब तक जित का कारन रहा है।
बात की जाये इस मैदान का पैहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पे 159 का औसत स्कोर रहा है। और दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 का रहा है। और इस का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर T20 में यहां पर 209 रन का बना है।
और पढ़े :– India Women’s Cricket Asia Cup Records T20 : कैसा है भारतीय महिला टीम के आंकड़े।
और पढ़े :– Smriti Mandhana Stats, Records, Biography in Hindi
Sri Lanka Women Vs Pakistan Women Asia Cup Semi Final Highlights
How many Asia Cup India women won?
India have won seven out of eight Women’s Asia Cups played till date.
भारत की महिलाओं ने कितने एशिया कप जीते?
भारत ने अब तक खेले गए आठ महिला एशिया कप में से सात जीते हैं।
Leave a Reply