India vs Bangladesh Women 3rd T20:भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका होगा सिल्हेट के ग्राउंड पे कब्ज़ा ?

India VS Bangladesh T20 2024: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का तीसरा T20 मैच भी सिल्हेट के ग्राउंड पे खेला जायेगा , यैसे में जानते है क्या बांग्लादेश भारतीय महिला टीम को पलटबार कर के क्या सीरीज बचा पायेगी या सीरीज से अपना हाथ धो बैठेगी ,ऐसे में जानते हैं इस मुकाबले के लिए कैसी होने वाली है पिच, और किसका होगा पलड़ा भारी।

India vs Bangladesh Women 3rd T20:भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका होगा सिल्हेट के ग्राउंड पे कब्ज़ा ?

India women vs Bangladesh women 3rd T20 Pitch Report

भारत बनाम बांग्लादेश महिला टीम के बिच खेले जा रहे पांच मैच का सीरीज का तीसरा मुकाबला भी सिल्हेट के ग्राउंड पे ही खेला जायेगा
भारतीय महिला टीम ने पैहले मुकाबले में 44 रन से हरा कर अपना मांजा साफ कर दी थी और दुसरे मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम बाजी मर ली और DLS (Duckworth-Lewis-Stern) मेथड से भारतीय टीम 19 रन से जित प्राप्त की।

और ओहि बांग्लादेश पिछले 2 मैच हारने के बाद उनका मनोबल भी गिरा हुआ है और खास कर अगर बांग्लादेश को सीरीज में जीबित रहना है किसी भी हल में तीसरे T20 मुकाबले में जित प्राप्त करना होगा हालाकि बांग्लादेश के लिए ये जित इतना आसान नहीं होने बाला है क्यों की जो दम ख़म भारतीय महिला टीम ने दिखाई है उस से पता चलता है भारतीय महिला टीम अपना होम वर्क कर के आयी है।

भारतीय महिला टीम का कप्तानी हरमन प्रीत कौर के हाथो में है , जबकि बांग्लादेश का कप्तानी निगार सुल्ताना के हाथ में है ,यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज (India VS Bangladesh 3rd T20 Pitch Report) कैसा रहने वाला है. 

सिल्हेट स्टेडियम की कैसी होगी पिच ,कौन मरेगा बाजी ?

india vs bangladesh women 3rd t20

सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, खेले गए पिछले दो मुकाबले से पता चलता है ,पिछले टी20 मैचों में पहली पारी के औसत स्कोर 152 रहा है।

भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम का हेड तो हेड आकड़े कैसा है ?

  • कूल 15 matches खेले गए है
  • जिस में 13 मैच में India Women को जित मिली है
  • सिर्फ में 2 मैच ही Bangladesh Women जित पायी है

India W VS Bangladesh W की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Playing 11 : Smriti Mandhana, Shafali Verma, Dayalan Hemalatha, Harmanpreet Kaur (c), Richa Ghosh (wk), S Sajana, Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Shreyanka Patil, Radha Yadav, Renuka Thakur singh

Bangladesh Playing 11 : Dilara Akter, Murshida Khatun, Sobhana Mostary, Nigar Sultana (c & wk), Fahima Khatun, Ritu Moni, Nahida Akter, Rabeya Khan, Sultana Khatun, Marufa Akter, Fariha

BAN-W बनाम IND-W तीसरा T20I कब खेला जाएगा?

बांग्लादेश महिला और भारत महिला के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार, 2 मई को खेला जाएगा।

कौन सा टीवी चैनल BAN-W बनाम IND-W तीसरा T20I का सीधा प्रसारण करेगा?

बांग्लादेश महिला और भारत महिला के बीच तीसरा टी20 मैच भारत में किसी भी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।
BAN-W बनाम IND-W तीसरे T20I की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

बांग्लादेश महिला और भारत महिला के बीच तीसरा टी20 मैच फैनकोड (FANCODE) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

INDIA VS BANGLADESH WOMEN 2nd T20 HIGHLIGHT :

और पढ़े :- ICC Women’s T20 World Cup 2024 ,Host ,Team , Record , Schedule : रोमांच से भरा T20 वर्ल्ड कप का शरुआत होने जा रहा है।

और पढ़े :- India W VS Bangladesh W 2nd T20 Highlight ,Scorecard ,Squad ,Live channel: सिर्फ 47 रन बनाने के बाद भी जीती भारतीय महिला टीम

क्या 2024 में महिला विश्व कप है?

कब और कहाँ? ICC महिला T20 वर्ल्ड कप है जो की बांग्लादेश में खेला जायेगा सितम्बर और अक्टूबर में होने बाला है।

Which channel is India vs Bangladesh women’s live streaming in India?

The second T20I between Bangladesh Women and India Women will be streamed live on the FanCode app and website

Leave a comment