Ind W Vs Ban W 5th T20 : खेले जा रहे भारत बनाम बांग्लादेश t20 सीरीज , भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 5-0 से हरा कर हुआ बांग्लादेश का सफया ,राधा यादव बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज, जाने पूरी खबर।
India Women VS Bangladesh Women 5th T20 Highlight
India Women VS Bangladesh Women 5th T20 Highlight : बांग्लादेश के सिल्हेट के मैदान पे खेले जा रहे भारत बनाम बांग्लादेश का पाचबा मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल ली और भारतीय टीम के लिए ये फैसल सही साबित भी हुआ । भारतीय महिला ने पैहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पे 156 रन बना दिए थे ,लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैच के सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने 21 रन से मैच को जित ली । हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, भारतीय महिला टीम ने अपना पैहला विकेट 25 के स्कोर पे ही सफली वर्मा के रूप में गबाना पड़ा था। हेमलता और स्मृर्ति के बिच एक अच्छा पार्टनरशिप देखने को मिला। हेमलता और स्मृति मंधाना ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय महिला टीम ने सीरीज के पैहले मुकाबले से ही अपना दबदबा बनायीं हुए थी , पैहले मुकाबले में ही भारतीय टीम जित दर्ज करने पलट कर पीछे नहीं देखि और सीरीज के हर मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है।
आखरी मुकाबले में 157 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 135 रन ही बना पायी और मैच को 21 रन से भारतीय महिला टीम जित ली साथ ही सीरीज को 5 – 0 से जित कर एक और सीरीज अपने नाम की।
और पढ़े :- India Women VS Pakistan Women Head to Head, Records : सब कुछ यहाँ देखे।
और पढ़े :- IND-W vs BAN-W Head-to-Head Record in T20:आमने-सामने का रिकॉर्ड: भारतीय महिला बनाम बांग्लादेश महिला आँकड़े; सर्वाधिक रन, विकेटI
बांग्लादेश प्लेइंग 11 :-
दिलारा अख्तर, रुब्या हैदर, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोरिफा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून, फरिहा त्रिस्ना।
भारत प्लेइंग 11 :-
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, तितास साधु, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, सैका इशाक
राधा यादव और आशा शोभाना ने गेंद से दिखाया कमाल कर दी बांग्लादेश को पस्त।
इस मुकाबले में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत कुछ खाश नहीं रहा था 19 रन के स्कोर पे ही पैहला विकेट गबाना पड़ा था उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज संभल नहीं पाए ,तो वहीं 26 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका दिलारा अख्तेर के रूप में लगा। पहले 6 ओवर्स में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 36 रनों पे 2 विकेट गाबा चुके थे। 52 रनों तक बांग्लादेश की टीम इस मैच में पवेलियन पहुंच गई थी, जिसके बाद शोरिफा खातून और रितु मोनी ने इस पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में सफल नहीं हो सकी।
सीरीज का खेले जा रहे आखरी मुकबले में राधा यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन दे कर 3 विकेट ले कर भारतीय टीम का जित में बहुत बड़ा योगदान दी उनके साथ निभाने आयी आशा शोभना ने 4 ओवर में 25 रन दे कर 2 विकेट झटके दोनों ने मिल कर बांग्लादेश महिला टीम को इस मुकाबले में बैकफुट दे दाल दी। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने 33, हेमलता ने 37 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत ने 30 और ऋचा घोष ने 17 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया.
राधा यादव बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज।
टीम इंडिया की सीरीज जीत में सबसे अहम योगदान राधा यादव का रहा जिन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए. बता दें राधा यादव महज दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जो किसी सीरीज में सिर्फ बॉलिंग परफॉर्मेंस के आधार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी हैं. उनसे पहले झूलन गोस्वामी ने 2005, 2016 में ये कारनामा किया है. अब पूरे 8 साल बाद राधा यादव ने ये मैजिक किया है.
वैसे राधा यादव के अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 5-5 विकेट हासिल किए. श्रेयंका पाटिल ने भी 4 विकेट झटके. बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 116 रन स्मृति मंधाना ने बनाए. हेमलता के बल्ले से 109 रन निकले. हरमनप्रीत कौर ने 105 रनों का योगदान दिया. शेफाली वर्मा इस सीरीज में फ्लॉप रहीं वो 98 रन ही बना पाईं.
Watch India VS Bangladesh 5t20 Match Highlights