womencric.com

Women Cricket News

Smriti Mandhana Runs in ODI : 3 मैच 343 रन स्मृति के नाम अनोखा रिकॉर्ड।

Smriti Mandhana Runs in ODI : 3 मैच 343 रन स्मृति के नाम अनोखा रिकॉर्ड।

भारतीय महिला बनाम दक्षिण अफ़्रीका महिलाएं के बिच तीन मैचों का ODI सीरीज चल रहा था ये सीरीज में स्मृर्ति मंधना के बैट से रन बने नहीं बरसे है।

Smriti Mandhana Runs in ODI : 3 मैच 343 रन स्मृति के नाम अनोखा रिकॉर्ड।

Smriti Mandhana 300 Runs

भारतीय महिला टीम के ओपनर बल्लेबाज स्मृर्ति मंधना ने अपने नाम बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड की है। चल रहे भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला के बिच तीन मैच का एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई (ODI)) सीरीज में उन्होंने ताबरतोड़ बल्लेबाजी की और दिखा दी आखिर उन्होंने क्यों कहा जाता है दुनिआ का बेस्ट महिला बल्लेबाज।

स्मृर्ति मंधना ने तीनो मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की पैहले मैच में स्मृति मंधन ने 127 गेंद में 117 रन का एक अच्छा पारी खेली और ओहि से उनका मनोबल और बढ़ गया। दुसरे मैच में स्मृति मंधना ने 120 गेंदों में 136 रन का धुआंदार पारी खेली। भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला का में सभी को इन्तजार था स्मृति मंधना से एक और सेंचुरी का अगर यैसा कर देती दुनिआ का पैहली बल्लेबाज बनती स्मृति जो तीन मैच में तीन सतक जड़ने बाली। लेकिन यैसा हो नहीं सकता और स्मृर्ति ने आखरी मैच में 83 गेंद में 90 का एक पारी उनके बैट से देखने को मिला।

स्मृर्ति मंधना ने तीन मैच 343 रन बनायीं जिस में एक अर्ध सतक और दो सतक शामिल था। जो की 103.94 का स्ट्राइक से आया और उनका बैटिंग एवरेज 114.33 का रहा।

Smriti Mandhana ODI Highest Score

स्मृति मंधना ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम की उन में से एक ए भी रहा स्मृर्ति मंधन में ODI फॉर्मेट का highest score भी देखने को मिला स्मृर्ति ने 120 गेंदों में 136 रन का पारी खेल कर अपना ODI करियर का highest score बनायीं।

Smriti Mandhana Runs in ODI

स्मृति मंधना ने 85 मैच में 3585 रन बनायीं है जिस में सात सतक 27 अर्धसतक शामिल है, और उनका सर्बाधित रन 136 है जो की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया है।

Smriti Mandhana Century List

1st ODI Century

स्मृति मंधना ने अपना पैहला इंटरनेशनल क्रिकेट में पैहला सतक 2016 में बनायीं थी जो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिस में 109 गेंदों में 102 का पारी खेली थी।

2nd ODI Century

स्मृति के बैट से 2017 में एक बहुत ही अच्छा पारी देखने जिस में 108 गेंद में 106 रन का पारी खेली थी जो की वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था।

3rd ODI Century

उनका तीसरा सतक दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने आया था जिस में 129 गेंद में 135 रन का पारी खेली थी।

4th ODI Century

स्मृति अपना चौथा सतक नई ज़ीलैण्ड के खिलाफ आया था जिस में 104 गेंद में 105 रन जड़ी थी जिस में 9 चौके और 3 चके थे।

5th ODI Century

स्मृर्ति का पचबा सतक हैमिलटन के ग्राउंड पे आया था जिस में 123 रन का बहुत ही शानदार पारी देखने को मिला था जो की वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था।

6th ODI Century

स्मृति ने अपना छठा सतक दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ जड़ी जिस में 127 गेंद में 117 रन का कमल का पारी देखने को मिला था।

7th ODI Century

स्मृति ने अपना छठा सतक दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ जड़ी जिस में 127 गेंद में 117 रन का कमल का पारी देखने को मिला था। दो मैच में दो सतक जड़ कर स्मृति सात सतक पे पहुंच गई जिस में 136 रन का ताबरतोड़ बैटिंग देखने को मिला था।

और पढ़े :- Smriti Mandhana Bowling: अपना करियर का पैहला विकेट।

MOST RUNS BY INDIAN WOMAN IN ODI BILATERAL SERIES

श्रृंखला में मंधाना के 343 रन ने उन्हें महिला क्रिकेट में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अब तक का सर्वोच्च स्कोरर भी बना दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में 335 रन बनाए थे।

  1. Smriti Mandhana – 343 runs in 3 innings vs South Africa (2024)
  2. Jaya Sharma – 309 runs in 5 innings vs New Zealand (2003-04)
  3. Mithali Raj – 289 runs in 7 innings vs Australia (2004-05)
  4. Mithali Raj – 287 runs in 4 innings vs England (2009-10)
  5. Punam Raut – 263 runs in 5 innings vs South Africa (2020-21)

स्मृति मंधाना ने 200 का स्कोर किया?

स्मृति मंधना ने अभी तक 200 का अकड़ा नहीं पर कर पायी है उनका ODI में सर्बाधित रन 136 है जो की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *