भारतीय महिला टीम ने श्री लंका महिला टीम को हरा महिला t20 विश्व कप अंक तालिका चार अंक के साथ दुसरे नंबर पे पहुंच गई है।
भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला | India w vs Sri Lanka w
महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 मैच नंबर 12 जो की भारतीय महिला बनाम श्रीलंकाई महिला के बिच खेला गया जो की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों ही टीम के लिए मुकाबला करो या मारो का था इस मैच में भारतीय महिला टीम ने दिखा दी कैसे चैंपियंस की तरह खेला जाता है। भारतीय महिला टीम ने श्री लंका महिला टीम को 82 रन से हरा कर ना केबल 2 पॉइंट ली ही बाकि साथ साथ अपना रन रेट में काफी ज्यादा सुधर भी की। भारतीय महिला टीम ने श्री लंका महिला टीम को हरा महिला t20 विश्व कप पॉइंट टेबल में चौथे नंबर से दुसरे नंबर पे अपना जगह बना ली ।
भारतीय महिला बनाम श्री लंका महिला इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जित कर पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल की उनका ये फैसल दो अंक देने में काफी योगदान दिया। भारतीय महिला टीम के ओर से बल्लेबाजी करने आयी शैफाली वर्मा ने 40 गेंद में 43 रन ओर स्मृर्ति मंधना ने 38 गेंद में 50 रन जड़ कर पैहले विकेट के लिए 98 रन का पार्टनरशिप की ओर टीम को एक मजबूत टोटल के ओर ले गई।
उसके बाद भारतीय टीम का दो गेंद में दो विकेट गिरने के बाद टीम का भार कप्तान हरमनप्रीत कौर संभाली उन्होंने 27 गेंद में 52 का ताबरतोड़ पारी खेल कर अपने टीम को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पे 172 रन का स्कोर पे ले कर गई। ओर श्रीलंकन महिला टीम एक चेस करने के लिए बिसाल टोटल दे दी।
नहीं चल पायी श्रीलंकन बल्लेबाज 25 रन अकड़ा नहीं कर पायी पार।
173 रन का पीछा करने उतरी श्री लंका के ओर से दोनों ओपनर्स ने 0 ओर 1 रन बना कर पवेलियन के ओर निकल दी। श्री लंका महिला टीम का पैहला विकेट 0 के स्कोर पे ही गबाना पड़ा ओर दूसरा विकेट 4 रन पे ही ओर तीसरा विकेट आने में ही ज्यादा देर नहीं हुआ श्री लंका महिला टीम 6 रन के स्कोर पे ही तीन विकेट खो चुकी थी।
उसके बाद मनो श्री लंका महिला टीम तास के पतों की तरह बिखर गई। श्री लंकन एक भी बल्लेबाज ने 25 रन का अकड़ा नहीं पार कर पायी ओर 90 रन के स्कोर पे ही आल आउट हो गई ओर मुकाबले को 82 रन से गबाना पड़ा। इस हार के साथ साथ श्री लंकन महिला टीम ने अब पूरी तरह से क्वालिफिकेशन के दौर से बहार हो गई है।
ओर पढ़े :- India W Vs Pakistan W : 30 रन भी पार नहीं कर पायी पाकिस्तानी बल्लेबाज।
India Women Playing 11:- Shafali Verma, Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet Kaur (c), Richa Ghosh (wk), Deepti Sharma, Sajeevan Sajana, Arundhati Reddy, Shreyanka Patil, Asha Sobhana, Renuka Thakur Singh
Sri Lanka Women Playing 11 :- Vishmi Gunaratne, Chamari Athapaththu (c), Harshitha Samarawickrama, Kavisha Dilhari, Nilakshi de Silva, Anushka Sanjeewani (wk), Ama Kanchana, Sugandika Kumari, Inoshi Priyadharshani, Udeshika Prabodhani, Inoka Ranaweera
Player Of The Match :- Harman Preet Kaur
महिला वर्ल्ड कप कितने ओवर का है?
ODI इनटरनेशन मैच में प्रति टीम 50 ओवर के खेलती है ओर T20 इंटरनेशनल में 20 ओवर एक टीम खेलती है।
महिला T20 विश्व कप कब खेला जाएगा?
महिला T20 विश्व कप का शरुआत हो चूका है जो की दुबई में खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में क्या अंतर है?
वर्ल्ड कप में हर एक टीम 50 ओवर खेलती है ओर ए चार साल पर खेला जाता है ओर ओहि t20 वर्ल्ड में 20 ओवर खेला जाता है ओर ए हर दो साल पे खेला जाता है।
T20 विश्व कप 2024 कब और कहां होगा?
महिला T20 विश्व कप 2024 अक्टूबर में खेला जायेगा जो की दुबई में खेला जायेगा।
Leave a Reply