womencric.com

Women Cricket News

India W VS Bangladesh W T20 2024 in Hindi

  • बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
  • WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली RCB प्लेयर की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।
  • कौन है सोभना आशा जिसको मिली है स्क्वाड में जगह ?
  • सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैसा है।
  • भारत का स्क्वाड।
  • कब कहा और कितने बजे से होगा इंडिया वीमेन बनाम बांग्लादेश वीमेन मैच।

India W VS Bangladesh W T20 2024 in Hindi

एक बार फिर से गरमा गर्मी से भरा हुआ मैच का शुरुआत होने जा रहा है हल ही में ख़तम WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) ख़तम होने के बाद भारतीय महिला टीम तो काफी लम्बा रेस्ट मिला। इस बार भारतीय टीम पांच का T20 दौरा पे बांग्लादेश जा रही है। जिसका शुरुआत 28 अप्रैल से होने जा रहा है।

WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली RCB प्लेयर की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।

India W VS Bangladesh W T20 2024 in Hindi

श्रेयांका पाटिल को तो कौन नहीं जनता है भारत का हर क्रिकेट प्रेमी के दिल पे राज कर रही श्रेयांका पाटिल भी इस दौरा के लिए भारतीय टीम में जगह मिला है उनका किया हुआ RCB क लिए प्रदर्शन सभी के दिलो पे राज कर रही है।


कौन है सोभना आशा ?

India W VS Bangladesh W T20 2024 in Hindi

आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेली आशा शोभना को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। महिला प्रीमियर के दूसरे सीजन में आरसीबी को जीत दिलाने में आशा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कुल खेले 10 मैचों में 12 विकेट झटके थे। तो वहीं, इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेली ऑलराउंडर सजना सजीवन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है।

सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैसा है।

कैसा है सिल्हेट का मैदान ?
सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (एसआईसीएस)  नाम से भी जाना जाता है सिलहट स्टेडियम और पहले सिलहट डिविजनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, बांग्लादेश के सिलहट में एक क्रिकेट स्टेडियम है। एसआईसीएस पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां से सुंदर दृश्य दिखता है और यह ग्रीन गैलरी वाला एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम है। 

सिल्हेट के ग्राउंड पर कूल 51 मैच खेले गए है जिस में फर्स्ट बैटिंग करने बाला टीम 30 मैच जीता है जिस में से 21 मैच बोलिंग फर्स्ट बाला जीता है।

भारत का स्क्वाड।

हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शाफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।

https://www.instagram.com/p/C50UwK4hjNW/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कब कहा और कितने बजे से होगा इंडिया वीमेन बनाम बांग्लादेश वीमेन मैच।

भारत महिला टीम बांग्लादेश दौरा कार्यक्रम (टी20 सीरीज)

28 अप्रैल – पहला टी20 मैच, सिलहट (शाम 6 बजे)

30 अप्रैल – दूसरा टी20 मैच, सिलहट (शाम 6 बजे)

2 मई – तीसरा टी20 मैच, सिलहट (दोपहर 1.30 बजे)

6 मई – चौथा टी20 मैच, सिलहट (दोपहर 1.30 बजे)

9 मई – 5वां टी20 मैच, सिलहट (शाम 6 बजे)

और पढ़े :- Women’s T20 World Cup 2024 ,Schedule, Host ,Matches, Team :भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत सब कुछ यहाँ देखे

हमे पूरा उम्मीद है आप पूरा आर्टिकिल पढ़ लिए होंगे।। आपको इस से संबधी जानकारी के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा।
आशा करते है आपको सारा जानकारी मिल गई होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *