India Vs New Zealand Women ODI तीन मैच के सीरीज में दीप्ती शर्मा ने ब्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनायीं गई। आइये जानते है कैसा रहा उनका प्रदर्शन इस सीरीज में।
दीप्ती शर्मा बानी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज | India Vs New Zealand Women ODI
भारत बनाम नूज़ीलैण्ड महिला के बिच खेले गए तीन मैच का वनडे सीरीज में भारत ने महिला T20 वर्ल्ड कप बिजेता नूज़ीलैण्ड महिला टीम को 2-1 से हरा कर सीरीज को अपने नाम कर ली। तीनो ही मैच में दोनों टीम ने अपना बेस्ट दिया और सीरीज काफी ज्यादा मजेदार रहा।
- पैहला मैच 24 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टॉस जितने के बाद भारतीय महिला टीम ने पैहले बजेबाजी करने का फैसला की और भारत ने स्कोरबोर्ड पे 227 रन जड़ दिए। जिस में दीप्ती शर्मा ने 51 गेंद में 41 रन बनायीं थी और साथ ही गेंदबाजी करते हुए करते हुए 9 ओवर में 35 रन दे कर 1 विकेट भी झटक ली। भारत ने इस मैच में 59 रन से जित हासिल कर पायी थी।
- भारत बनाम नूज़ीलैण्ड महिला का दूसरा वनडे मैच 27 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया। नूज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 259 रन बना दिए। भारत 260 रन का पीछा करते हुए 183 के स्कोर पे ही आल आउट हो गई और मैच को 76 रन से गाबा दी। इस मैच में दीप्ती शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन दे कर 3 विकेट भी लिए।
- भारत बनाम नूज़ीलैण्ड महिला का आखिरी मैच वनडे मैच 29 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया। जिस में नूज़ीलैण्ड ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसला ली और स्कोरबोर्ड पे 50 ओवर में 232 रन ही बना पायी। रन का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने बहुत आसानी से मैच को ली और साथ ही सीरीज को भी अपने नाम की। इस मैच में दीप्ती शर्मा ने 10 ओवर में 39 रन दे कर तीन विकेट अपने नाम की।
दीप्ति शर्मा इंडियन क्रिकेटर | Deepti Sharma Indian Cricketer
दीप्ति शर्मा ने भारत बनाम नूज़ीलैण्ड महिला वनडे सीरीज में तीन मैच खेले जिस में तीन मैच 7 विकेट ली और एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में 41 रन भी बनायीं। दीप्ती शर्मा के अच्छा प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित की गई।
- पैहला वनडे मैच :- दीप्ती शर्मा ने 51 गेंद में 41 रन और साथ ही 9 ओवर में 35 रन दे कर 1 विकेट भी झटक ली।
- दूसरा वनडे मैच :- 10 ओवर में 30 रन दे कर 3 विकेट भी लिए।
- तीसरा वनडे मैच :- दीप्ती शर्मा ने 10 ओवर में 39 रन दे कर तीन विकेट अपने नाम की।
और पढ़े :- भारतीय महिला टीम ने सीरीज को 2-1 से जित ली। India W Vs New Zealand W 3rd ODI
Leave a Reply