womencric.com

Women Cricket News

पैहले ही मैच में फस गई भारतीय टीम। Ind vs Aus 1st ODI Women’s

Ind vs Aus 1st ODI Women's

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बिच खेले जा रहे पैहले वनडे मैच में 25 रन भी पार नहीं कर पायी भारतीय महिला टीम की एक भी बल्लेबाज।

Ind vs Aus 1st ODI Women's

Ind vs Aus 1st ODI Women’s | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट

महिला विश्व कप 2025 के पैहले भारतीय महिला टीम तीन मैच वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है। जिसका पैहला मैच पांच दिसंबर को खेला गया पैहले ही मैच में भारतीय महिला को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बिच खेले गए जो की ऑस्ट्रेलिया के अल्लन बॉर्डर, फील्ड, ब्रिस्बेन स्टेडियम में खेला गया। पैहले मैच में भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल ली। भारत के और से ओपनिंग करने आयी प्रिय पुनिअ और स्मृर्ति मंधना ने टीम को अच्छा शरुआत नहीं दे पायी। भारत का पैहला विकेट 9 रन के स्कोर पे ही स्मृति मंधना के रूप में गबाना पड़ा।

भारतीय महिला टीम एक के बाद के विकेट गाबती रही और टीम को मुसीबत में डालती रही। भारतीय महिला टीम के और से एक भी पार्टनरशिप देखने को नहीं मिला। भारत के और से सबसे बड़ी पार्टनरशिप ऋचा घोष और रोड्रिगुएस के बिच देखने को मिला जो की 45 गेंद में 27 रन का था। उसके अलाबा और कोई भी साझेदारी देखने को नहीं मिला। भारतीय महिला टीम 42 रन पे तीन विकेट पे थी उसके बाद 100 रन पहुंचते सारी टीम आल आउट हो गई।

और पढ़े :- India W Vs Australia W Head To Head Matches ,Record जाने सब कुछ

एक साझेदारी मैच ख़तम।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को जित के लिए 50 ओवर में मात्र 101 रन की जरूरत थी। मतलब ऑस्ट्रेलिया को 300 गेंद में 101 रन चाहिए थ।,
ऑस्ट्रेलिया टीम के और से ओपनिंग करने आयी फोएबे लितचफील्ड और जॉर्जिया वॉल ने t20 अनदाज में उतरी थी। दोनों ने मिल कर ताबरतोड़ बल्लेबाजी की और पैहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया जित के बहुत करीब पहुंच गई थी।

हलाकि 101 रन के टोटल का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पांच विकेट खो दी थी। जिस में तीन विकेट रेणुका ठाकुर सिंह और दो विकेट प्रिया मिश्रा ने लिए। इसके बाबजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने पैहले ही मैच में भारत को हरा कर सीरीज को 1-0 से बढ़त बना ली है।

मेगन स्कूत्त ने झटकी पांच विकेट।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के जित में सबसे बड़ा योगदान रहा मेगन स्कूत्त का इन्होने 6 ओवर में 19 रन दे कर पांच विकेट झटक ली थी। उसके बाद बचा हुआ काम ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज ने कर ली। फोएबे लितचफील्ड ने 29 गेंद में 35 रन बनायीं और जॉर्जिया वॉल ने 42 गेंद में 46 रन जड़ दी।

और पढ़े :- India vs Australia Women Cricket : Squad, Schedule

India vs Australia women squad

India Women Playing 11 :-

Priya Punia, Smriti Mandhana, Harleen Deol, Harmanpreet Kaur (c), Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh (wk), Deepti Sharma, Titas Sadhu, Priya Mishra, Saima Thakor, Renuka Thakur Singh

Australia Women Playing 11 :-

Phoebe Litchfield, Georgia Voll, Ellyse Perry, Beth Mooney (wk), Annabel Sutherland, Ashleigh Gardner, Tahlia McGrath (c), Georgia Wareham, Alana King, Kim Garth, Megan Schutt

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच , India Women Next Match Cricket

भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बिच दूसरा मैच रबिबार 8 दिसंबर को खेला जायेगा जो की अल्लन बॉर्डर, फील्ड, ब्रिस्बेन स्टेडियम में खेला जायेगा जो की भारतीय समय अनुसार सुबह 5 बज कर 15 मिनट पे शरू होगा।

और पढ़े :- WPL 2025 Auction Date in Hindi : 700 करोड़ खर्च करने के बाद अब बारी वीमेंस प्रीमियर लीग का

How many overs are there in women ODI?

0 overs are played in ODI matches of women’s cricket.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *