Sri Lanka VS South Africa Womens :
साउथ अफ्रीका में हो रहे साउथ अफ्रीका vs श्री लंका विमेंस का तीशरा ODI मैच श्री लंका ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया।
श्री लंका महिला टीम ने टॉस जितने क बाद गेंदबाजी करने का फैसला की , साउथ अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 147 गेंद में 184 रन की तूफानी पारी खेली जिस में 23 चौके और 6 छके लगायी उनके तूफानी पारी क बौदलत साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पे 302 रन का टारगेट दी।
आसान नहीं था श्रीलंकन बल्लेबाज के लिए 302 का रन चेस।
श्री लंका जब 302 रन का पीछा करने उतरी तो उनके लिए इतना आसान नहीं होने बाला था क्यों की वीमेन क्रिकेट के इतिहास में इतना बड़ा रन चेस नहीं हुआ था पैहले।
श्रीलंका की महिला टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू (chamari athapaththu) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 195 रनों की रिकॉर्ड पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। चामरी की इस रिकॉर्ड पारी की मदद से श्रीलंका ने महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन रेज किया। चामरी की पारी के दम पर श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर की।
टूटे कई रिकॉर्ड।
महिला वनडे में 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में सबसे सफल लक्ष्य प्राप्त का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था। ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था। यैसा पैहली बार हुआ जब दोनों टीम का कप्तान 175 + रन बनाई हो।
South africa vs sri lanka women highlights
What is the highest run of Sri Lanka women ODI?
Chamari Athapaththu scored an unbeaten 195 against south africa
Leave a Reply