womencric.com

Women Cricket News

पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया सेमीफइनल से बाहर। Pak W Vs NZ W T20 2024

Pak W Vs NZ W T20 2024

पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला महिला t20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान महिला बनाम नूज़ीलैण्ड बिच खेले गए मैच में पाकिस्तान को 56 रन से मिली हार। हारी पाकिस्तान टीम दिल भारतीय फैंस का टूटा।

Pak W Vs NZ W T20 2024

पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला | Pak W Vs NZ W T20 2024

महिला t20 वर्ल्ड कप मैच नंबर 19 पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बिच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। नूज़ीलैण्ड ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल की। नेवजीलैंड के और ओपनिंग करने आयी सुज़े बट्स और जॉर्जिया प्लिमंबर ने नूज़ीलैण्ड को एक बढ़िया शरुआत दी दोनों ने मिल कर पैहले विकेट के लिए 41 रन का साझेदारी की। उसके बाद नूज़ीलैण्ड के एक भी बल्लेबाज ना चल पायी।

नूज़ीलैण्ड महिला टीम का पैहला विकेट गिरने के बाद और बल्लेबाज कोई पिच पे टिक नहीं पायी और लगातर विकेट गाबते रही और अंत में 6 विकेट के नुक्सान पे 110 रन ही बना पायी।

घटिआ रही पाकिस्तान महिला टीम की बल्लेबाजी।

पाकिस्तान महिला टीम ने अच्छे गेंदबाजी के बदौलत नूज़ीलैण्ड महिला टीम 110 पे ही रोक दी। लेकिन अब बारी था पाकिस्तानी बल्लेबाज को इस टोटल तक पहुंचना , पाकिस्तान के और से ओपनिंग करने आयी मुनीबा अली और आलिया रियाज़ से उम्मीद था एक अच्छा शरुआत का लेकिन यैसा हो ना सका। और पाकिस्तान को पैहला झटका 7 रन पे ही मिला उसके बाद दूसरा 19 के स्कोर पे फिर तीसरा आते भी ज्यादा देर ना लगा 21 पे ही तीन बल्लेबाज पवेलियन के और चल दी थी।

जरूरत थी यहाँ से पाकिस्तानी बल्लेबाज को पिच पे टाइम दे कर खेलने का लेकिन उनका मनसा कुछ और ही था। एक के एक बाद विकेट जाने के बाद भी कोई भी बल्लेबाज पिच पे टिकने का प्रयास भी नहीं की 21 पे 3 होने के बाद 23 पे 4 चार होते ज्यादा देर ना लगा फिर 28 पे आधी पाकिस्तानी महिला टीम पवेलियन के और चल गई थी। उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 56 रन के स्कोर पे ही पूरी टीम आल आउट हो गई और मैच को 54 रन से गाबा दी।

हारी पाकिस्तानी महिला टीम दिल भारतीय फैंस का टूटा।

पाकिस्तानी महिला टीम का ख़राब फील्डिंग और बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस का दिल बैठा जा रहा था क्यों की अगर आज का मैच पाकिस्तानी महिला टीम जित जाती तो आज भारतीय महिला टीम सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती। लेकिन यैसा हो ना सका और पाकिस्तान के सात सात भारत भी t20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

Pakistan Women Playing 11 :- Muneeba Ali (wk), Sidra Amin, Sadaf Shamas, Nida Dar, Omaima Sohail, Aliya Riaz, Fatima Sana (c), Iram Javed, Syeda Aroob Shah, Nashra Sandhu, Sadia Iqbal

New Zealand Women Playing 11 :- Suzie Bates, Georgia Plimmer, Amelia Kerr, Sophie Devine (c), Brooke Halliday, Maddy Green, Isabella Gaze (wk), Rosemary Mair, Lea Tahuhu, Eden Carson, Fran Jonas

और पढ़े :- अकेली लड़ती रही कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं दिला पायी जित। Ind W Vs Aus W T20 World Cup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *