श्री लंका ने भारतीय महिला टीम को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हरा कर पैहली बार एशिया कप के ट्रोफी को अपने नाम की।
Ind W Vs Sl W Final |भारतीय महिला बनाम श्री लंका महिला
महिला t20 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल की और उनका ये फैसल काफी हद तक सही भी था। भारतीय महिला टीम ने पैहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का स्कोरबोर्ड पे लगा दिए। भारत के और से ओपनिंग करते हुए स्मृर्ति मंधना और शैफाली वर्मा ने एक शुरुआत दी। जिसके बदौलत भारतीय टीम एक अच्छा टोटल तक पहुंच पायी। लेकिन इतने बड़े टोटल को श्री लंका महिला टीम ने बहुत आसानी से चेस कर ली और भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हरा दी।
स्मृर्ति मंधना और रिचा घोष के बदौलत बना एक अच्छा टोटल।
स्मृर्ति मंधना ने भारतीय स्कोरबोर्ड को बहुत अच्छा से चालियी और उन्होंने एक अच्छा अर्धसतक ज्यादा उन्होंने 47 गेंद में 60 रन जड़े जिस में 10 चौके भी शामिल थे। उसके बाद जरूरत था भारतीय टीम को एक अच्छा फिनिश का जिसका कमी पूरी की रोड्रिगुएस और रिचा घोष ने मिल कर। रोड्रिगुएस ने 16 गेंद में ताबरतोड़ 29 रन बनाये और ओहि रिचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन बनाये जिस में चार चौके और एक छके भी शामिल थे।
श्री लंका के जित कारन रहा उनका शानदार बल्लेबाजी।
श्री लंका महिला टीम जब 166 रन का स्कोर का पीछा करने उतरी तो जरूरत था उनके और एक बढ़िया बल्लेबाजी जो की हर श्रीलंकन बल्लेबाज के और से देखने को मिला। हलाकि श्री लंका अपना पैहला विकेट 7 रन के स्कोर पे रन आउट के रूप में गबाना पड़ा था। उसके बाद काफी सूझ बूझ बल्लेबाजी में देखने को मिला था। उसके बाद कप्तान चमारी अथपाथथु और हर्षिता समारविक्रमा ने मिल कर 87 रन का पार्टनरशिप की उस पार्टनरशिप के बदौलत श्री लंका जित के काफी करीब पहुंच गई थी।
और पढ़े :- Women’s Cricket Asia Cup Winner List, Host Country, Prize Money
हर्षिता समारविक्रमा और कविशा दिल्हारी दिलबई श्री लंका को पैहला ट्रॉफी
हर्षिता समारविक्रमा और कविशा दिल्हारी दिलबई दोनों ने मिल कर 73 रन का पार्टनरशिप की जिसके बदौलत श्री लंका महिला पैहली बार महिला t20 एशिया कप जित पायी।और यी श्री लंका का सबसे सफल रन चेस रहा है श्री लंका टीम आज से पैहले कवी इतना बड़ा टोटल का पीछा कर के नहीं जीती थी।
India Women Vs Sri Lanka Women Final Highlights
Leave a Reply