womencric.com

Women Cricket News

अकेली लड़ती रही कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं दिला पायी जित। Ind W Vs Aus W T20 World Cup

Ind W Vs Aus W T20 World Cup

करो या मारो मुकाबला में भारतीय टीम को मिला ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से हार क्वालीफाई हुआ मुश्किल।

Ind W Vs Aus W T20 World Cup

भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं | Ind W Vs Aus W T20 World Cup

महिला t20 वर्ल्ड कप भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं मैच नंबर 18। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसल ली। ऑस्ट्रेलिया के और ओपनिंग करने आयी ग्रेस हर्रिस और बेथ मूने के बिच 17 रन का पार्टनरशिप हुआ। उसके बाद दूसरा विकेट भी 17 के ही स्कोर पे आया। उसके बाद ग्रेस हर्रिस और मैकग्राथ ने मिल कर 54 गेंद में 62 रन का पार्टनरशिप की जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम एक बढ़िया टोटल के और बढ़ते हुई दिखी। ऑस्ट्रेलिया के पारी को अंजाम देने आयी पैरी और फोएबे लितचफील्ड ने 21 गेंद में 33 रन पार्टनरशिप की जिसके कारन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 151 रन बना पायी।

भारतीय महिला टीम को जित के लिए 20 ओवर में 152 रन का जरूरत था। रन का पीछा करने भारत के और शाफली वर्मा और स्मृर्ति मंधना से था भारत को था एक शरुआत की जरूरत। लेकिन यैसा होने नहीं दी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने और भारत को पैहला झटका 26 रन के स्कोर पे शैफाली वर्मा के रूप में गबाना पड़ा। उसके बाद भारत को दूसरा बड़ा झटका भी 39 रन के स्कोर पे ही वाईस कप्तान स्मृर्ति मंधना के रूप में मिला। जरूरत थी भारतीय महिला टीम को एक पार्टनरशिप का लेकिन यैसा न सका। उसके बाद भारत का स्कोर था 47 रन पे 3 विकेट।

नहीं मिला कप्तान हरमनप्रीत कौर को किसी का साथ।

भारत का 47 रन पे 3 विकेट गबाने के बाद जरूरत था एक पार्टनरशिप था , जो की मिला भी दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिल कर 55 गेंद में 63 रन की एक स्लो पार्टनरशिप मिला। जिसके चलते भारत को लगातार रन रेट बढ़ते हुए दिख रहा था। अंत में हरमनप्रीत कौर ने जो उनका स्ट्राइक रेट 100 के निचे चल रहा था उसको बढ़ा कर 115 पे ले गई और 47 गेंद में 54 रन की कप्तानी पारी खेली लेकिन अपने टीम को जित दिलाने से 9 रन से चूक गई।

भारत को अब पाकिस्तान से उम्मीद।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए ए मुकाबला बस उनके लिए वार्म उप जैसा था क्यों की ऑस्ट्रेलिया 6 अंक की साथ पैहले ही महिला t20 वर्ल्ड कप सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। लेकिन भारत को आज का मुकाबला जितना ही था ताकि अपने दम पे क्वालीफाई कर सके लेकिन यैसा हो न सका और मैच को 9 रन से गबाना पड़ा। यैसे में भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान से उम्मीद लगये बैठना होगा , पाकिस्तान नूज़ीलैण्ड को हरा दे ताकि भारत क्वालीफाई कर सके।

और पढ़े :- कौन कौन टीम करेगी सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई ? Women T20 World Cup Points Table

और पढ़े :- India W Vs Australia W Head To Head Matches ,Record जाने सब कुछ

India Women Playing 11 :- Shafali Verma, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur (c), Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh (wk), Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Arundhati Reddy, Shreyanka Patil, Radha Yadav, Renuka Thakur Singh

Australia Women Playing 11 :- Beth Mooney (wk), Grace Harris, Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Phoebe Litchfield, Tahlia McGrath (c), Georgia Wareham, Annabel Sutherland, Sophie Molineux, Megan Schutt, Darcie Brown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *