womencric.com

Women Cricket News

एक मैच में लगे 620 रन्स। ind vs aus odi series

ind vs aus odi series

उधर भारतीय मेंस टीम और इधर महिला टीम दोनों ही टीम को एक ही दिन में मिली ऑस्ट्रेलिया से हार। दो मैच में दो लगातार हार के बाद भारतीय महिला टीम को गबाना पड़ा वनडे सीरीज।

ind vs aus odi series

ind vs aus odi series

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के खेले जा रहे तीन मैच का वनडे सीरीज का पैहला मैच पांच दिसंबर को खेला गया था। जिस मैच में भारतीय महिला को मिली 5 विकेट से हार। उसके बाद भारत के लिए बचे ही दोनों ही मैच करो या मारो का था। क्यों की भारत को सीरीज बचाने के ऑस्ट्रेलिया को दूसरा मैच हराना ही था। लेकिन यैसा हो नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सीरीज को जित कर 2-0 से बढ़त भी बना ली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बिच खेले जा रहे तीन मैच का वनडे सीरीज का दूसरा मैच आठ दिसंबर को खेला गया जो की अल्लन बॉर्डर फील्ड , ब्रिस्बेन के मैदान में खेला गया । जिस में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जितने के बाद पैहले बल्लेबाजी करने का फैसला की। ऑस्ट्रेलिया ने पैहले बल्लेबाजी करते हुए क्या खूब बल्लेबाजी की, ऑस्ट्रेलिया ने पैहली विकेट के लिए 130 का ताबरतोड़ साझेदारी की।

दूसरी विकेट के लिए 92 रन का पार्टनरशिप देखने को मिला जो की पैरी और जॉर्जिया वॉल के बिच में था। उसके बाद तीसरी विकेट के लिए 98 का साझेदारी हुआ जो की पैरी और मूने के बिच में हुआ। यैसा आज पैहली बार महिला क्रिकेट के इतिहास में हुआ जब किसी भी टीम का टॉप चार के बल्लेबाज ने 50 + रन का पारी खेली हो।

PositionBattersRunsBalls4s6s
1stPhoebe Litchfield606381
2ndGeorgia Voll10187120
3rdEllyse Perry1057576
4thBeth Mooney564480

चारो बल्लेबाजों के बिस्फोटक पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 371 रन पे पहुंच गई।

एक बार फ्लॉप रही भारतीय महिला।

भारतीय महिला टीम को जित के लिए 50 ओवर में 372 रन की जरूरत थी। भारतीय महिला टीम के और से रन का पीछा करने आयी ऋचा घोष और स्मृर्ति मंधना ने अच्छा शरुआत नहीं दिलबा पायी और 16 के स्कोर पे ही भारत को मिली स्मृति मंधना के रूप में पैहली झटका।

भारत के और से किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा देर मैदान पे नहीं टिक पायी। एक भी ठोस साझेदारी देखने को नहीं मिला , ऋचा घोस ने 54 रन 72 गेंद, मिन्नू मणि ने 45 गेंद में 46 रन। भारतीय ख़राब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कारन भारत दूसरा मैच भी 122 रन से हार गई।

india women vs australia women odi squad

India Women Playing 11 :-

Priya Punia, Smriti Mandhana, Harleen Deol, Harmanpreet Kaur (c), Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh (wk), Deepti Sharma, Minnu Mani, Priya Mishra, Saima Thakor, Renuka Thakur Singh

Australia Women Playing 11 :-

Phoebe Litchfield, Georgia Voll, Ellyse Perry, Beth Mooney (wk), Annabel Sutherland, Ashleigh Gardner, Tahlia McGrath (c), Sophie Molineux, Alana King, Kim Garth, Megan Schutt

और पढ़े :- पैहले ही मैच में फस गई भारतीय टीम। Ind vs Aus 1st ODI Women’s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *