India vs Bangladesh Women’s T20 Highlights : 1-0 से आगे देखे पूरा Highlights :- India vs Bangladesh Women’s T20 Highlights : India VS Bangladesh पांच मैचों का सीरीज का शरुआत हो गया है ,और इस से अच्छा शरुआत हो ही नहीं शकता था। इस मुकाबले में शैफाली वर्मा और यास्तिका भटिआ के बदलौत भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकशान पे 146 रन का टारगेट दी। इसके साथ 1 -0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।
India vs Bangladesh Women’s T20 Highlights : पैहले ही मैच इंडिया vs बांग्लादेश वीमेन T20 का शरुआत भारतीय टीम ने जित से शरुआत कर ली है , भारतीय टीम बांग्लादेश को 44 रन से हरा कर अपना जज्बा दिखा दी है। टॉस जित कर भारतीय कप्तान हरमन प्रीत कौर ने बल्लेबाजी करने का फैसला ली , हलाकि भारतीय टीम का शरुआत अच्छा तो नहीं हुआ था क्यों की भारतीय टीम ने पैहला विकेट 2.5 ओवर में 18 रन पे स्मृति मंधना का विकेट खो दी .स्मृर्ति ने 9 गेंदों पे 9 रन बना कर फरिहा तृष्णा का सीकर हो गई ।
उसके बाद पारी को सफली वर्मा और यास्तिका भटिआ ने संभाली दोनों ने मिल कर 32 गेंदों में 43 रन का पार्टनरशिप की सफली वर्मा का विकेट गिरने क बाद भारतीय टीम का नईया पार लगाने कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पे उतरी और 22 गेंदों में 30 का पारी खेल कर अपना काम कर गई उनके इस पारी में 4 चौके लगये और136.6 की स्ट्राइक रेट से भारतीय टीम के लिए बढ़िया पारी खेल कर गई बचा हुआ कमी पूरा करने विकेट कीपर (WC) रिचा घोष 17 गेंदों में 23 रन का धुआंदार पारी खेल कर भारतीय टीम को 20 ओवर में 145 रन पे पंहुचा दी उनके इस पारी में दो चौके और एक छके लागए।
रेणुका और पूजा वस्त्रकार ने बांग्लादेश की कमर तोड़ कर रख दी।
बांग्लादेश के सिल्हेट के ग्राउंड खेले जा रहे बांग्लादेश का पैहला मुकाबला India VS Bangladesh 1st T20 ने बांग्लादेश टीम ने जब 146 रन का पीछा करने दोनों ओपनर्स दिलारा एक्टर और मुर्शिदा खातून उतरी तो उनके लिए 146 का स्कोर आसान नहीं होने बाला था क्यों की भारतीय टीम किसी को आसानी से जितने दे यैसा हो नहीं शकता था। बांग्लादेश का 0.3 ओवर में ही भारतीय टीम की रेणुका सिंह ने दिलारा एक्टर का विकेट चटका कर बांग्लादेश को बैक फुट पे दाल दी. बांग्लादेश का पारी सम्भलने बाली ही थी रेणुका सिंह ने सोभना मोस्टरी का विकेट चटका कर बांग्लादेश को मुशीबत में दाल दी।
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पॉवरप्ले में ही 3 विकेट गिरा कर अपना जित की और बढ़ने लगी थी। पूजा वस्त्रकार और रेणुका सिंह रही बांग्लादेश के लिए मुश्बित रेणुका ने अपने 4 ओवर में 18 रन दे कर 3 विकेट चटकाई और ओहि पूजा वस्त्रकार ने अपने 4 ओवर में 25 रन दे कर 2 विकेट ली। इन दोनों के बदलौत भारीतये टीम ने बांग्लादेश को 101 रन पे रोक दी और मैच को 44 रन से जित ली।
देखे पूरा Highlight :- https://youtu.be/5no-ZSM-kIw?si=CVkvMlq92Azd-XdU
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड :
- शैफाली वर्मा 31 रन
- यास्तिका भटिआ 36 रन
- हरमनप्रीत कौर 30 रन
- रिचा घोष २३ run
बांग्लादेश टीम का स्कोर कार्ड :
- मुर्शिदा खातून 13 रन
- निगार सुल्ताना 51 रन
निगार सुल्ताना खेली अच्छा पारी।
बांग्लादेश ने जल्दी विकेट खोते रही और टीम के लिए मुश्किलें बढाती रही और उसी बिच कप्तान निगार सुल्ताना ने 48 बॉल पे 51 रन का कप्तानी पारी खेल कर बांग्लादेश को 101 रन तक ले गई।
Leave a Reply